Covid 19 Vaccination: तीन भारतीय वैज्ञानिकों (Indian Scientists) ने समाचार एजेंसी (News Agency) रॉयटर्स (Reuters) को बताया है कि कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की दो डोज (Dose) के बीच अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते करने के केन्द्र सरकार (Government of India) के फैसले को उनका समर्थन नहीं था। ये तीनों ही वैज्ञानिक प्रतिरक्षण पर बनी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunisation) के सदस्य हैं... 13 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दो डोज के बीच अंतर को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्तों का कर दिया था। उस वक्त कहा गया था कि ऐसा वैज्ञानिकों के समूह और एनटीएजीआई (NTAGI) की सहमति से किया गया है। इसी बीच भारत की दोनों प्रमुख वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंडिया (Serum India- SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech)ने कोविड 19 वैक्सीन की कीमतों को बढ़ाने की मांग की है...Indian scientists: We didn’t back doubling of vaccine dosing gap